इंजन फेल होने के बाद वंदे भारत ट्रेन ने चलने से किया इनकार- 3 घंटे..
इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक दफ्तर पहुंच कर गहरी नाराजगी जताई।
इटावा। दिल्ली- हावड़ा डाउन ट्रैक पर दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से ट्रैक ठप हो गया। तकरीबन 3 घंटे तक ठप रहे ट्रैक को मालगाड़ी का इंजन लगाकर वंदे भारत ट्रेन को लूप लाइन पर खड़ा करते हुए क्लियर किया गया। इस दौरान वहां से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को आसपास के स्टेशनों पर रोक कर रखा गया।
सोमवार को दिल्ली- हावड़ा डाउन ट्रैक पर सवारियों को लेकर जा रही बंदे भारत ट्रेन का इंजन इटावा पार करते ही फेल हो गया। भरथना पार करते ही आउटर पर फेल हुए इंजन की वजह से वंदे भारत ट्रेन मैन ट्रैक पर खड़ी हो गई। जिसके चलते पीछे आ रही ट्रेनों को मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया।
वीआईपी ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों को हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर सराय भूपति स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाकर वंदे भारत ट्रेन को मेंन ट्रैक से हटाकर पीछे ले जाते हुए भरथना रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर ले जाकर खड़ा किया गया, तब कहीं जाकर दोपहर बाद में ट्रैक पर रेलों का संचालक शुरू हो सका। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक दफ्तर पहुंच कर गहरी नाराजगी जताई।