वंदे भारत ट्रेन की सांड से टक्कर- लूप लाइन पर गिरने से संचालन प्रभावित
लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी प्लेटफार्म नंबर एक पर 30 मिनट तक खड़ी रही।;
गोरखपुर। गोरखपुर से चलकर प्रयागराज जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सांड के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सांड लूप लाइन के पॉइंट पर छिटक कर जा गिरा, जिससे लूप लाइन का संचालन भी प्रभावित हुआ।
बुधवार को गोंडा रेल खंड के बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर हुए हादसे में शुगर साइडिंग एरिया में गोरखपुर से चलकर तीर्थराज प्रयागराज जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रैक पर विचरण कर रहे सांड के साथ टक्कर हो गई।
हालांकि लोको पायलट ने ट्रैक पर सांड को दूर से देखते ही ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे, जिससे ट्रेन की स्पीड काफी कम हो गई थी। लेकिन फिर भी ट्रेन सांड से टकरा गई।
ट्रेन की टक्कर लगते ही सांड लूप लाइन के पॉइंट पर छिटककर जाकर गिरा, जिससे लूप लाइन का संचालन भी प्रभावित हुआ। सांड से हुई टक्कर की वजह से वंदे भारत ट्रेन तकरीबन 30 मिनट तक बभनान स्टेशन पर रुकी रही।
इस दौरान गोरखपुर से चलकर राजधानी लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी प्लेटफार्म नंबर एक पर 30 मिनट तक खड़ी रही।
रेलवे के परिचालन विभाग के पॉइंट मैन एवं गेटमैन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक पर घायल पड़े सांड को हटाया। इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सका।