वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बची- लोको पायलट ने...
लोको पायलट ने होशियारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और हादसा होने से बचा लिया।
प्रयागराज। वाराणसी से दिल्ली की तरफ जा रही वंदे भारत ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल क्षेत्र में हादसे का शिकार होने से बच गई। लोको पायलट ने होशियारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और हादसा होने से बचा लिया।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। वाराणसी से दिल्ली की तरफ जा रही वंदे भारत ट्रेन ताहीरपुर रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास पहुंची तो ट्रैक पार कर रहे युवक ट्रेन आने के चलते घबरा गया और बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक काफी दूर तक बंदे भारत ट्रेन के साथ घसीटती चली गई। लोको पायलट ने होशियारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और RPF की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद वंदे भारत ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। इसी वजह से ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से शाम 5:10 बजे प्रयागराज पहुंची।