ट्रक की टक्कर के बाद वैन में लगी आग- पांच बच्चों समेत 9 लोग झुलसे

मारुति वैन में आग लगने की इस घटना से काफी समय तक सड़क मार्ग पर अफरा-तफरी सी बनी रही।

Update: 2024-07-21 09:31 GMT

बुलंदशहर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे लोगों की कार में ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। बीच रास्ते धूं धूं करके जल रही वैन में लगी आग की चपेट में आकर पांच बच्चों समेत 9 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर मारुति वैन में सवार हुए श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए अनूप शहर जा रहे थे। जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी यह मारुति वैन बुलंदशहर में पहुंची, वैसे ही तेज रफ्तार से दौड़ते हुए आ रहे ट्रक ने मारुति वैन को अपनी चपेट में लेते हुए उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मारुति वैन की सीएनजी लीक हो गई, जिससे उसमें आग लग गई। हादसा होते ही मारुति वैन सड़क पर धूं धूं करके जलने लगी।

आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग में जल रही वैन में सवार पांच बच्चों समेत नौ लोगों को बाहर निकाल कर झुलसी हालत में उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मारुति वैन में आग लगने की इस घटना से काफी समय तक सड़क मार्ग पर अफरा-तफरी सी बनी रही।

Tags:    

Similar News