अमेरिका में यूपी के सचिन साहू का एनकाउंटर- गोली लगने से मौके पर मौत
जिस समय सचिन साहू अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहा था तो रास्ते में उसने एक महिला को टक्कर मार दी।
नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही गाड़ी से एक महिला को टक्कर मारने के बाद भाग रहे युवक की पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश करते समय पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में गोली लगने से युवक की मौत हो गई है। एनकाउंटर में मारे गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले सचिन साहू के रूप में की गई है।
शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला सचिन साहू अमेरिका के सेन एंटेनियों में अपने बच्चों समेत रह रहा था। जिस समय सचिन साहू अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहा था तो रास्ते में उसने एक महिला को टक्कर मार दी।
आसपास के लोग जब उसकी तरफ दौड़े तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा 42 वर्षीय सचिन साहू को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने अपनी गाड़ी से पुलिस के दो अधिकारियों को टक्कर मार दी।
इसके बाद पुलिस अधिकारी टायलर टर्नर ने सचिन साहू के ऊपर गोली चलाई जो उसके शरीर में जाकर लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अधिकारियों को पता चला है कि एनकाउंटर में मौत का निवाला बन सचिन साहू ने 51 वर्षीय महिला को अपने वाहन से जानबूझकर टक्कर मारी थी।
पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद सचिन साहू मौके से फरार हो गया था। उधर पीड़ित महिला की हालत हॉस्पिटल में गंभीर होना बताई जा रही है।