ईश्वर अल्लाह तेरे नाम भजन को लेकर हंगामा- सिंगर को मांगनी पड़ी माफी

तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और दोबारा से कार्यक्रम की शुरुआत हो पाई।;

Update: 2024-12-27 05:46 GMT

पटना। अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम को लेकर हंगामा हो गया। मामले का पटाक्षेप करने के लिए सिंगर को माफी मांगनी पड़ी और जय श्री राम के नारे लगाने पड़े। तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।

बिहार के पटना में अटल जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा था। इस मौके पर बुलाई गई भजन गायिका जिस समय महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम की प्रस्तुति दे रही थी तो कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

हालात इस कदर विकराल हुए कि मामले का पटाक्षेप और हंगामा शांत करने के लिए भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी और जय श्री राम के नारे लगाने पड़े।

तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और दोबारा से कार्यक्रम की शुरुआत हो पाई। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में मैं अटल रहूंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News