PM पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हंगामा- वीडियो डालने वाला युवक अरेस्ट

आरोपी के खिलाफ अब पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।;

Update: 2025-03-18 10:05 GMT

बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को जनपद बिजनौर की थाना मंडावर पुलिस द्वारा गांव राजा रामपुर के रहने वाले सादान अंसारी की गिरफ्तारी की गई है। अरेस्ट किए गए सादान अंसारी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एडिट किया हुआ वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी।

वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में रोष उत्पन्न हो गया था। मामला उजागर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की थी।

मंगलवार को सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अब पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News