दुर्गा विसर्जन यात्रा का रूट बदलने को लेकर बवाल- DSP का फूटा सिर
विवाद इस मुकाम तक पहुंचा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
रायपुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रूट में तब्दीली किए जाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद किए गए लाठी चार्ज के बाद पब्लिक की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया। जिससे पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और डीएसपी सिर में चोट आने से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने विवाद को सुलझाते हुए पहले से निर्धारित रूट से मूर्ति विसर्जन यात्रा कराई, तब जाकर मामला शांत हुआ। झारखंड के गढ़वा में मूर्ति विसर्जन यात्रा का रूट बदले जाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। रास्ते को बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस द्वारा बंद कर दिए जाने से गुस्सा हुए लोग प्रतिमा को उसी रास्ते पर ले जाने के लिए अड़ गए।
ग्रामीण जिस समय बेरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस की ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई। विवाद इस मुकाम तक पहुंचा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
इससे गुस्सा हुए ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जिसकी चपेट में आकर डीएसपी रोहित रंजन सिंह सिर में चोट लगने की वजह से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अभियान राहुल देव को भी पथराव की चपेट में आकर चोटे आई है। बवाल काट रही भीड ने पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से फायरिंग की गई है। घटना के बाद से अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आ सकी। बाद में पहुंचे कमिश्नर ने विवाद को सुलझाते हुए पहले से निर्धारित रूट से ही देर रात मूर्ति विसर्जन यात्रा निकलवाई तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका है।