बकरीद के बकरों पर सोसाइटी में बवाल- लगे जय श्रीराम के नारे- 11के..

ईद उल अजहा के त्यौहार पर कुर्बानी के लिए लाए गए दो बकरों को लेकर सोसाइटी में बवाल खड़ा हो गया।

Update: 2023-06-28 07:21 GMT

मुंबई। ईद उल अजहा के त्यौहार पर कुर्बानी के लिए लाए गए दो बकरों को लेकर सोसाइटी में बवाल खड़ा हो गया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर दखल देते हुए शांति स्थापित करानी पड़ी। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी जमकर सुनाई पड़े।

दरअसल 29 जून दिन बृहस्पतिवार को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्योहार पर कुर्बानी के लिए मीरा रोड स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक मुस्लिम शख्स द्वारा दो बकरे खरीदकर लाए गए थे। मंगलवार की देर रात सोसाइटी में कुर्बानी के लिए लाए गए इन बकरों की मौजूदगी पर ऐतराज जताते हुए वहां पर रहने वाले लोगों ने कहा कि इन बकरों को यहां रखकर काटा नहीं जा सकता है।


सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि हमारी सोसाइटी में पहले ही एक प्रस्ताव पारित हो चुका है कि किसी भी पशु को सोसाइटी के भीतर नहीं आने दिया जाएगा। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस नियम को तोड़कर दो बकरों को अंदर लाया गया है। हम बकरों को यहां रखकर इन्हें काटने की इजाजत नहीं देंगे। एक अन्य मेंबर ने सभी से सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी को सोसाइटी के नियमों का पालन करना चाहिए। सोसाइटी में बकरा लाने का विरोध करते हुए हंगामा कर रहे लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।Full View

मामले की जानकारी मिलने के बाद सोसाइटी में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और बकरों को सोसाइटी से बाहर भिजवाया। फिलहाल सोसायटी के हालात शांत होना बताये जा रहे है।

Tags:    

Similar News