सोसाइटी में मदरसा संचालन को लेकर हंगामा- विरोध पर मारपीट- FIR दर्ज

सीसीटीवी फुटेज में गेट पर हंगामा होते हुए भी वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है।

Update: 2024-08-26 09:38 GMT

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की चित्रावण सोसायटी के फ्लैट के भीतर मदरसा संचालित किए जाने के आरोपी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। फ्लैट के भीतर से निकलकर जा रहे लोगों ने विरोध कर रहे व्यक्तियों के साथ मारपीट कर दी। सोसाइटी के गार्ड की शिकायत पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए थाना पुलिस द्वारा मामले की जान शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद की चित्रावण सोसाइटी के भीतर रविवार की देर रात उस समय हंगामा हो गया जब सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाली महिला द्वारा अवैध रूप से मदरसा संचालित किए जाने का आरोप लगाया गया।

फ्लैट के अंदर मौजूद लोगों की वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। फ्लैट में रहने वाली महिला पर बिना अनुमति के संदिग्ध गतिविधियां करने पर एतराज जताया गया है।

वायरल वीडियो में लोग फ्लैट के भीतर एक साथ खाना खाते दिखाई रहे हैं, जिनमें कई बच्चे और नाबालिग भी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज में गेट पर हंगामा होते हुए भी वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है।

इस मामले को लेकर वेव सिटी एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया है कि रविवार की देर रात चित्रावण सोसाइटी के गार्ड द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने पर की गई शिकायत में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

Tags:    

Similar News