ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने के विरोध में शाहरुख के घर बवाल- पुलिस से..

शाहरुख खान के घर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स एवं गैंबलिंग को प्रमोट करने के विरोध में जमकर हंगामा काटा।

Update: 2023-08-27 05:31 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के घर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स एवं गैंबलिंग को प्रमोट करने के विरोध में मन्नत के बाहर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हुई। शाहरुख के घर मन्नत के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन के चलते शाहरुख के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सामाजिक संगठन अनटच यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के ऊपर ऑनलाइन हुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीते दिन विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। सोशल मीडिया एवं सूचना माध्यमों के जरिए अन्य लोगों को इस विरोध प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया था।


तकरीबन दोपहर के समय सैकड़ो कार्यकर्ता शाहरुख खान के घर के बाहर पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जैसे ही प्रदर्शनकारी शाहरुख खान के घर की तरफ विरोध प्रदर्शन के लिए बढे, वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई। अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र अदल ने आरोप लगाया है कि फिल्म अभिनेता शाहरूख खान पैसे कमाने के चक्कर में ऑनलाइन गेमिंग एप्स एवं गैंबलिंग को प्रमोट करते हुए युवाओं को ऑनलाइन हुए की तरफ धकेल रहे हैं। जिसके चलते थोड़ा सा खेलकर रुपए कमाने की चाहत में युवा ऑनलाइन गेमिंग एप चलने वाली कंपनियों के हाथों अपनी कमाई लूट रहे हैं।Full View

शाहरुख खान के घर के बाहर मौजूद पुलिस प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ करते हुए उन्हें बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई। इस विरोध प्रदर्शन के चलते शाहरुख के घर मन्नत के बाहर फिलहाल फोर्स तैनात कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि अगले दिनों शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर जवान मूवी आने वाली है, जिसका उनके प्रशंसा के बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शनकारियों द्वारा शाहरुख खान के ऊपर ऑनलाइन हुए को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया गया है।

Tags:    

Similar News