UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी- 174316 हुए पास
कुल 60244 वैकेंसी के 2.5 गुना 174316 अभ्यर्थियों को लिखित एग्जाम में सफल घोषित किया गया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 60244 वैकेंसी के 2.5 गुना 174316 अभ्यर्थियों को लिखित एग्जाम में सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 60244 वैकेंसी के 2.5 गुना यानी 174316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया है।
अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 214.2 04644 रहा है। कट ऑफ में जिनके समान अंक आए हैं उन सभी का चयन कर लिया गया है। एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होने की वजह से नॉर्मलाइजेशन पद्धति से रिजल्ट निकाला गया है।
परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए वर्ष 2024 के दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। इसके बाद डीवी एवं पीएसटी में सफल होना पाए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीएसटी के लिए अगले साल के जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।