यूपी इलेक्शन - छठे चरण का मतदान खत्म - मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जनपदों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान का काम खत्म हो गया है;

facebook
Update: 2022-03-03 13:27 GMT
यूपी इलेक्शन - छठे चरण का मतदान खत्म - मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के छठे चरण में 10 जनपदों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान का काम खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम के भीतर कैद कर चुके थे। जहां पर आज मतदान हुआ है उन जिलों में बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया एवं बलिया शामिल है।


बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के छठे चरण में 10 जनपदों की 57 सीटों पर मतदान का काम शांति और छिटपुट आपसी झड़प के बीच सकुशल संपन्न हो गया है। मतदान के शांति के साथ संपन्न होने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में गोरखपुर सदर विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में है, जहां शाम 5 बजे तक 51 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यदि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर कुल 50.98 फ़ीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार शाम 5 बजे तक ही पिछली बार के मुकाबले ज्यादा मतदान हो चुका था। अंतिम आंकड़े आने पर मतदान का प्रतिशत अब और अधिक बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान अकबरपुर जनपद में हुआ है। यहां के 58.68 फ़ीसदी मतदाताओं ने 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। महाराजगंज और कुशीनगर भी सबसे ज्यादा वोटिंग वाले जनपदों में शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News