UP उपचुनाव- सीसामऊ में हंगामा - फोर्स ने डंडे फटकार कर खदेडा
आरोप है कि मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं।
कानपुर। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान के अंतर्गत शिक्षा में में जमकर हंगामा हुआ है। मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर आईडी चेक करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया है पोलिंग बूथ पर बवाल काट रहे लोगों को फोर्स में डंडे फटकार कर खदेड़ा है।
बुधवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर आईडी चेक करने के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया है।
आरोप है कि मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इसमें बुर्का पहने महिलाएं बिना वोट डाले लौटने की बात कह रही है।
समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुस्लिम बहुल चमनगंज का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि फोर्स भीड़ को खदेड रही है।