यूपी: 10 IAS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, नियुक्त हुए 6 DM

यूपी में अफसरों का फेरबदल अभी भी जारी है। यूपी सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।;

Update: 2021-10-28 05:15 GMT

लखनऊ। यूपी में अफसरों का फेरबदल अभी भी जारी है। यूपी सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से 6 अफसरों को जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में भी तैनात किया गया है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अफसरों के तबादले कर दिए हैं। देर रात योगी सरकार ने 10 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है।

इनमें से चंद्र भूषण त्रिपाठी को हमीरपुर, आलोक कुमार को ललितपुर, शेषमणि पांडे को अमेठी में तैनात किया गया है जबकि अरुण कुमार को मऊ, महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी और अविनाश कृष्ण सिंह को जनपद मैनपुरी का जिलाधकारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन में अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी आगरा और कानपुर के आईजी समेत बारह आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था।



Tags:    

Similar News