यूनिवर्सिटी ने स्थगित किये BAMS के एग्जाम- जारी होगी नई डेटशीट
बीएएमएस की परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से अब नई डेट शीट जारी की जाएगी।;
आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। 5 अप्रैल से शुरू होने वाली बीएएमएस की परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से अब नई डेट शीट जारी की जाएगी।
बृहस्पतिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से बीएएमएस की परीक्षाओं को स्थगित करने का एलान करते हुए कहा गया है कि छात्रों की मांग पर इस परीक्षा को स्थगित किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि जल्द ही स्थगित की गई बीएएमएस की परीक्षाओं की बाबत यूनिवर्सिटी की ओर से नई डेट सीट जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएमएस की परीक्षाएं अगले महीने की 5 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।