अनियंत्रित हुई स्कूल वैन नहर में पलटी, दर्जनों बच्चे घायल

स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे बच्चों से भरी हुई स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में जाकर पलट गई।

Update: 2021-03-05 09:52 GMT

गोपालगंज। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे बच्चों से भरी हुई स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में जाकर पलट गई। इससे मौके पर बच्चों की पुकार मच गई। बच्चों की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। ग्रामीणों ने नहर में उतरकर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। कई बच्चे घायल होना बताये जा रहे हैं।

शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बामुश्किल 7 से 8 बच्चों के छमता वाली स्कूल वैन लगभग दो दर्जन बच्चों को वापस उनके घर छोड़ने के लिए लौट रही थी। राम लखन स्कूल के कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को लेकर तेजी के साथ लौट रही स्कूल वैन जैसे ही सीवान के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में जाकर पलट गई। स्कूल वैन के नहर में पलटते ही मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए चीखतें बच्चों की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीणों के अलावा सड़क पर आ जा रहे लोग तुरंत की भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को इस मामले की सूचना देते हुए ग्रामीण स्कूल वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। ग्रामीणों द्वारा बच्चों को एक-एक कर किसी तरह से बाहर निकाला गया। जिनमें से 15 बच्चों को चोटें आना बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन की क्षमता बामुश्किल 7 से 8 बच्चों की थी, लेकिन स्कूल वैन में ठूंस-ठूंस कर 21 बच्चों को भरा गया था। इस मामले में राहत वाली बात यह रही है कि किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। उधर जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को स्कूल वैन के पलटने का पता लगा तो उनमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही अनेक अभिभावक मौके पर पहुंचे। जहां अपने बच्चों को सकुशल पाकर वह राहत की सांस लेते दिखाई दिये।

Tags:    

Similar News