बेकाबू कंटेनर रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी गाड़ियों को रौंदा-3 बच्चों की मौत

जब तक लोग कुछ समझ पाए उस समय तक कंटेनर का चालक मौके से भाग गया।

Update: 2024-05-31 10:41 GMT

अमेठी। साक्षात रूप से काल बनकर आए बेकाबू कंटेनर ने बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया। कंटेनर की टक्कर इतनी विकराल थी कि वह कई गाड़ियों को घसीट कर तकरीबन 50 मीटर तक अपने साथ ले गया। इस हादसे में कार में बैठे तीन बच्चों की मौत हो गई है।

शुक्रवार की तड़के लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर कमरौली इलाके में स्थित बीएचईएल के सामने से होकर गुजर रहे रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से 15- 20 गाड़ियां फाटक खुलने के इंतजार में खड़ी हुई थी। इसी दौरान राजधानी लखनऊ की तरफ से काल बनाकर दौड़ते हुए आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गई है। कई गाड़ियों को 50 मीटर तक घसीट कर ले गए बेकाबू कंटेनर को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाए उस समय तक कंटेनर का चालक मौके से भाग गया।

इस हादसे में कार में बैठे तीन बच्चों की मौत हो गई है, जिनकी उम्र 11 से 14 साल के बीच होना बताई जा रही है। तीनों बच्चे आपस में भाई-बहन हैं। हादसे से में जख्मी हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News