मौत को दावत- मोड पर अनियंत्रित बाइक नहर में गिरी- 3 मरे, 1 गंभीर

गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

Update: 2024-10-14 13:10 GMT

कौशांबी। सीधे-सीधे मौत को दावत देते हुए एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोग मोड पर अनियंत्रित होकर नहर के भीतर जा गिरे। हादसे की जानकारी मिलते ही मचे हड़कंप के बीच नहर में उतरे गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है। गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

जनपद कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा टिकरी का रहने वाला गुड्डू पुत्र चौबे, लालू पुत्र विष्णु सरोज, सुखरानी पुत्री बबलू और अंजलि पुत्री समर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भरत मिलाप मेला देखने के लिए गया था। देर रात समाप्त हुए मेले के बाद जिस समय चारों मंझनपुर उदहिन नहर मार्ग से होते हुए वापस लौट रहे थे तो बाजपुर गांव के समीप आये मोड पर ध्यान भटकने की वजह से अनियंत्रित हुई बाइक सीधे नहर के भीतर समा गई।

इस दौरान मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बाइक के साथ नहर में गिरे चारों लोगों को बाहर निकाला। सभी के सिर हाथ और पैर से खून निकल रहा था।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से बेहोशी की हालत में चारों घायलों को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरान लालू ने भी दम तोड़ दिया। गुड्डू को गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

अब सुखरानी का मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News