उमेश पाल हत्याकांड- अतीक के नकदी प्रबंधक की हवेली पर बुलडोजर
अतीक अहमद के एक और करीबी के आलीशान मकान को बाबा के बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।
प्रयागराज। दिनदहाड़े बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल एवं उसके दो गनर की हत्या किए जाने के मामले में योगी सरकार की ओर से लिए जा रहे एक्शन के अंतर्गत बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है। माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी के आलीशान मकान को बाबा के बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है। मशुकूद्दीन अतीक गैंग की फंडिंग करने का आरोप है।
शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ चार बुलडोजर लेकर असरौली क्षेत्र में पहुंची। अफसरों ने पहले मशुकूद्दीन के मकान को खाली कराने का निर्देश दिया। दोपहर के बाद बाबा के बुलडोजर से कार्यवाही शुरू करते हुए अतीक की हवेली को जमींदोज करना शुरू कर दिया गया है। तकरीबन ढाई सौ वर्ग मीटर में फैले हुए इस आलीशान मकान की कीमत तकरीबन 30000000 रुपए होना बताई जा रही है।
मकान को तोड़ने के लिए पहले पोकलैंड तैयार किया गया। इसके बाद दो मशीनों से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। कार्यवाही को देखने के लिए मौके पर जमा हुई भीड़ को पुलिस द्वारा मुश्किलों से नियंत्रित किया गया। उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है जिसके चलते एक आरोपी का एनकाउंटर कर उसे मुठभेड़ में ढेर भी किया जा चुका है।