उद्धव की दो टूक- जो मतलबी धोखा देकर मुझे छोड़कर गए उन्हें वापस...

उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव आपस में मिलकर संयुक्त रूप से लड़ेगा।;

Update: 2024-06-15 12:33 GMT

मुंबई। लोकसभा चुनाव-2024 में महा विकास अघाड़ी के उल्लेखनीय प्रदर्शन से गदगद हुए शिवसेना उद्धव के सुप्रीमों उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि जो लोग धोखा देते हुए मुझे छोड़कर गए हैं, ऐसे धोखेबाजों को पार्टी में हरगिज वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव आपस में मिलकर संयुक्त रूप से लड़ेगा।

शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान और महा विकास अघाड़ी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव के सुप्रीमों उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महा विकास अघाड़ी आपस में मिलकर संयुक्त रूप से लड़ेगा।


उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं को वापस लेने की संभावना से इनकार करते हुए दो टूक कहा है कि जो लोग धोखा देते हुए मुझे छोड़कर चले गए हैं, उन्हें पार्टी में दोबारा हरगिज वापस नहीं लिया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी, जिसके चलते इंडिया गठबंधन इलेक्शन में अपनी लड़ाई में जीत हासिल हुई है उन्होंनेकहा कि जल्द ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव महा विकास अघाड़ी गठबंधन मिलकर इलेक्शन लड़ेगा।Full View

उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब केंद्र में एनडीए की सरकार हो गई है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि केंद्र में गठित हुई एनडीए की सरकार कितने दिन चल पाती है।

Tags:    

Similar News