संदेशखाली मामले में यू टर्न जारी- अब दूसरी बोली नहीं हुआ दुष्कर्म
भाजपा की महिला नेता ने मेरे से कोरे कागज पर साइन कराए थे और कहा था कि अब जमीन मिल जाएगी।
कोलकाता। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बने संदेशखाली मामले में दुष्कर्म पीड़िता होना बताई जा रही महिलाओं का यू टर्न जारी है। अब दूसरी रेप पीड़िता ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है और जमीन देने के नाम पर उसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए थे।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद के सबसे चर्चित संदेशखाली दुष्कर्म मामले की एक पीड़िता द्वारा बीते दिन यू टर्न लिए जाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा मुद्दा बने संदेश खाली मामले में दुष्कर्म पीड़िता होना बताई जा रही दूसरी महिला का बयान भी सामने आ गया है। जिसमें महिला ने कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमीन दिलाने की बात कहते हुए उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के बाद उसके नाम से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।
पहली पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था, फिर भी भाजपा की महिला नेता ने जमीन दिलाने के नाम पर हमारे से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराते हुए हमारी इज्जत को सारे बाजार नीलाम कर दिया है। जब से मैंने शिकायत वापस लेने की बात कही है तब से मुझे मारने की धमकी दी जा रही है।
शुक्रवार को दूसरी दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि मैंने भाजपा की स्थानीय महिला नेता से मनरेगा में किए गए काम की बकाया रकम का भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। जिसके चलते भाजपा की महिला नेता ने मेरे से कोरे कागज पर साइन कराए थे और कहा था कि अब जमीन मिल जाएगी।