हाईवे पर फटा टायर- नाले में गिरी कार- मां बेटे समेत 5 लोगों की चली...

जिलाधिकारी अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे हैं।

Update: 2024-10-24 07:03 GMT

जयपुर। ब्यावर- पिंडवाड़ा हाईवे-62 पर दौड़ रही कार का अचानक से टायर फट गया, जिसके चलते अनियंत्रित हुई कार हाईवे के किनारे स्थित नाले में जाकर गिर गई। इस हादसे में मां- बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में गिरी कार को बाहर निकलवाकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

बृहस्पतिवार को पिंडवाड़ा की तरफ से चलकर कार सवार लोग जोधपुर की तरफ जा रहे थे। ब्यावर- पिंडवाड़ा हाईवे- 62 से होते जा रहे कार सवार जिस समय थानेश्वर की पुलिया के पास पहुंचे, उसी समय स्विफ्ट गाड़ी का टायर फट गया। जिसके चलते अनियंत्रित हुई स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में जाकर गिर गई।

गाड़ी के नाले में गिरते ही हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग बुरी तरह से घबरा गए। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने यह बड़ा हादसा देखने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया, जहां कार सवार घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया गया।

डॉक्टरों ने मां बेटे समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल हुई एक महिला हायर सेंटर के लिए रेफर की गई है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News