करंट लगने से एक बाघ सहित दो वन्य प्राणियों की मौत

किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में एक बाघ एवं एक मादा हायना की करंट लगने से मौत हो गयी है।

Update: 2023-01-04 11:57 GMT

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में एक बाघ एवं एक मादा हायना की करंट लगने से मौत हो गयी है। मृत बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष बताई गयी है।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय से आज मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार बाघ और हायना की मौत करंट लगने से हुई है। संभवतः करंट के तार जंगली सुअर को मारने के लिए लगाए गए थे, जिसकी चपेट में कल रात्रि बाघ एवं हायना आ गए और उनकी मृत्यु हो गयी। मृत बाघ एवं हायना के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। नियमानुसार वन अपराध प्रकरण दर्ज कर तार फैलाने वाले व्यक्तियों की सर्चिंग की जा रही है। सर्चिंग कार्य में पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।

मृत बाघ की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, वन्य प्राणी चिकित्सक एवं डाग स्क्वाड मौका स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा आवश्यक जांच कार्रवाई संपन्न की गयी। मृत बाघ एवं हायना का पोस्टमार्टम डॉ संजीव कुमार गुप्ता वन्य प्राणी चिकित्सक पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आज सुबह किया गया तथा सैंपल एकत्रित किए गए। मौके पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि के रूप में इंद्रभान सिंह बुंदेला उपस्थित रहे। मृत बाघ एवं हायना का पोस्टमार्टम उपरांत क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, वन्य प्राणी चिकित्सक, इंद्रभान सिंह बुंदेला प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं अन्य अधिकारियों और स्टाफ की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

Tags:    

Similar News