स्कूल जा रहे दो छात्रों की कैंटर ने ली जान- पिता गंभीर- ग्रामीणों...

पिता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

Update: 2023-10-16 08:30 GMT

बुलंदशहर। पिता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी देर तक गांव वालों ने शव नहीं उठाने दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। तकरीबन ढाई घंटे बाद कार्यवाही के आश्वासन पर माने गांव वालों ने जाम खोल दिया।

सोमवार को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के नयावास गांव का रहने वाला नौवीं कक्षा का छात्र आरजू अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले गौरव के साथ स्कूल जा रहा था। आरजू के पिता अशोक दोनों को बाइक पर बैठाकर उन्हें स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक स्याना कस्बे के गढ़ स्टैंड पर पहुंची, उसी समय तेज रफ्तार से आए कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगते ही दोनों छात्र और उनके पिता नीचे गिर गए। 

इसी बीच कैंटर सड़क पर पड़े दोनों बच्चों को कुचलते हुए उनके ऊपर से निकल गया। हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि छात्रों की मौत हो गई। हादसा देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। इसी बीच दो छात्रों की मौत होने की जानकारी गांव नयावास तक पहुंच गई जिसके चलते ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।

मौके पर शव उठाने में लगी पुलिस को गांव वालों ने विरोध करते हुए रोक दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। जाम लगा रहे ग्रामीण फरार हुए चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। तकरीबन ढाई घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद मौके पर जमा हुए अफसर गांव वालों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने में कामयाब हुए। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News