गाड़ियों की ट्रिपल टक्कर में दो लोगों की मौत- ओवरटेक की कोशिश में...

पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया है।

Update: 2024-07-02 06:34 GMT

जयपुर। ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुए हादसे में ट्रेलर, पिकअप एवं जीप की आपस में ट्रिपल टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जख्मी हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर चोमू के कालाडेरा थाना इलाके से होते हुए ट्रेलर रेनवाल से चलकर चोमू की तरफ जा रहा था जा रहा था।

कानरपुरा बस स्टैंड पर एक जीप सवारियां लेने के लिए खड़ी हुई थी, जीप के भीतर तकरीबन 15 यात्री बैठे हुए थे। इसी दौरान ट्रेलर ने जब जीप को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया तो सामने से आ रही पिकअप गाड़ी के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। पिकअप में ड्राइवर समेत कई लोग सवार थे। पिकअप के साथ हुई टक्कर के बाद बेकाबू हुए ट्रेलर ने जीप को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते सड़क पर पलटी जीप में सवार यात्री उछलकर सड़क पर जा गिरे। कई लोग बेहोश हो गए।

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए 48 वर्षीय नूरदीन पुत्र भोमाराम निवासी रेनवाल एवं 45 वर्ष से यात्री राम गोपाल मीणा पुत्र मदनलाल निवासी घिनोई को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भिजवाया।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी माहौल हो गया। अस्पताल ले जाएं गए दोनों लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में जख्मी हुए 15 लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट किया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया है।Full View

Tags:    

Similar News