मर्डर करके भाग रहे 2 बदमाश भीड़ ने पीट पीटकर उतारे मौत के घाट

मुखिया पद के प्रत्याशी की हत्या करने के बाद भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और पीट पीट कर दोनों को मौत के घाट उतारा

Update: 2023-11-15 10:56 GMT

सासाराम। मुखिया पद के प्रत्याशी की हत्या करने के बाद भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और पीट पीट कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मुखिया कैंडिडेट की हत्या और बदमाशों के मर्डर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना से बने गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बुधवार को सासाराम जिले में कल्याणी गांव में मुखिया पद के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके चलते बिजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में अंजाम दी गई मर्डर की इस वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। कौशलडीह गांव के रास्ते से होते हुए भाग रहे दोनों बदमाशों को पीछा कर रही भीड़ ने दबोच लिया और उन्हें पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस विभाग को जैसे ही तीन लोगों के मर्डर की जानकारी मिली तो विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दिनदहाड़े अंजाम दी गई मुखिया पद के प्रत्याशी की हत्या से गांव में बने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक दोनों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। इस बात का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि बिजेंद्र की हत्या के पीछे की क्या वजह रही है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Tags:    

Similar News