बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत- तीन गंभीर
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
गजरौला। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर गंगा स्नान एवं भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों की सामने से आ रही बाइक के साथ हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो कावड़ियों की मौत हो गई है। जबकि तीन कांवड़ियों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को बरेली के फतेहगंज का रहने वाला 30 वर्षीय राजकुमार, डिडौली के पतेई खालसा का रहने वाला 28 वर्षीय गौरव अपने साथी रामेश्वर एवं जसपाल के साथ बृजघाट से कांवड़ में गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे।
गजरौला में हाईवे की सर्विस रोड पर एलआईसी दफ्तर के सामने पहुंचते ही उनकी बाइकों की सामने से आ रही बाइक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते सभी कांवड़िया बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे।
इस हादसे में 30 वर्षीय राजकुमार और 18 वर्षीय गौरव की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बाकी युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें मुरादाबाद टीएमयू रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।