रिश्वत लेने के मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के दो JE सस्पेंड

सेवा निवृत्ति के 50 दिन पहले ही रिश्वतखोरी के मामले में फंसने की वजह से वह सस्पेंड हो गए हैं।;

Update: 2024-05-11 08:59 GMT

लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के दो जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेने के मामले को लेकर सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें से एक जूनियर इंजीनियर 50 दिन बाद रिटायर होने वाले थे।

शनिवार को रिश्वतखोरी के मामले को लेकर अंजाम दी गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण के 2 जूनियर इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर निलंबित किए गए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सुभाष चंद्र शर्मा अगले महीने की 30 जून को रिटायर होने वाले थे। लेकिन सेवा निवृत्ति के 50 दिन पहले ही रिश्वतखोरी के मामले में फंसने की वजह से वह सस्पेंड हो गए हैं।

उधर दूसरे इंजीनियर भानु प्रकाश वर्मा के ऊपर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। शासन द्वारा कराई गई जांच के बाद भानु प्रकाश वर्मा एवं सुभाष चंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। रिश्वतखोरी के मामले को लेकर दो जूनियर इंजीनियरों का सस्पेंशन कर दिए जाने से अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News