पूजा सामग्री विसर्जित करने गई दो बच्चियां गंगा में समाई- मचा कोहराम
तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर दोनों बच्चियों के शव बरामद करने में सफल हुए।
हरदोई। नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत घर में हुई पूजा अर्चना के दौरान इकट्ठा हुई सामग्री को विसर्जित करने के लिए गई दो बच्चियां पैर फिसलने की वजह से गंगा में डूब गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से पानी में समाई बच्चियों की तलाश में जुट गई है। 5 घंटे बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद किए जा सके हैं।
रविवार को थाना बिलग्राम क्षेत्र के जरेला की रहने वाली 6 वर्षीय दिव्यांशी राजपूत पुत्री गुड्डी राजपूत 8 वर्षीया मदनी निवासी शिवांगी पुत्री शिवराज ठाकुर के साथ सवेरे तकरीबन 9:00 बजे गंगा नदी के किनारे नवरात्र व्रत के दौरान इकट्ठा हुई पूजा सामग्री को विसर्जित करने के लिए गई थी।
इसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से दोनों बच्चियां गंगा में डूब गई। डूबते वक्त वहां मौजूद लोगों ने जब उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक दोनों बच्चियां पानी में समा चुकी थी।
स्थानीय लोगों द्वारा पानी में समाई दोनों बच्चियों का खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर दोनों बच्चियों के शव बरामद करने में सफल हुए। शव मिलते ही दोनों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।