मंडी में कार- ट्रक की भिडंत में दो सगे भाईयों की मौत

एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से इसमें सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।;

Update: 2021-05-02 12:25 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के डडौर में शनिवार देर रात एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से इसमें सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस ने आज यहां बताया कि दोनों भाई मंडी बस स्टैंड से बस छूटने के बाद कार में सुंदरनगर की ओर आ रहे थे लेकिन डडौर के निकट पहुंचने कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें कार में सवार दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सुशील कुमार (25) और पंकज कुमार (23) के रूप में की गई है। दोनों धर्मपुर क्षेत्र के पेहढ़ गांव के रहने वाले थे। सुशील कुमार एयरफोर्स में तैनात था।

वार्ता

Tags:    

Similar News