भिखारी बनकर पहुंचे चार बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट- बेहोश कर..
इसी दौरान राहिल को बेहोशी की हालत में ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।;
बिजनौर। बाकायदा रेकी करने के बाद भीख मांगने के लिए पहुंची दो महिलाओं समेत चार बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में महिला को अकेली देख लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लुटेरे घर में रखी ₹20000 की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। बेहोश मिली महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद बिजनौर के निजामतपुरा गांव में रहने वाले शफीक अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल में गए हुए थे। इस दौरान घर पर उनकी 25 वर्षीय तलाकशुदा बेटी राहिल अकेली मौजूद थी।
इसी बीच दो बुर्काधारी महिलाएं भीख मांगने के लिए राहिल के घर में पहुंची और महिला को अकेली देख उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान दो युवक भी घर में घुस गए और बदमाशों ने राहिल को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
इसके बाद पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाश घर को खंगाल कर₹20000 की नगदी एवं जेवरात लेकर फरार हो गए। जंगल से लौट कर आए परिजनों ने जब घर का सामान बिखरा हुआ देखा तो उनके पैरों तरह की जमीन खिसक गई।
इसी दौरान राहिल को बेहोशी की हालत में ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन की।
उन्होंने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने ₹20000 की चोरी होने की बात बताई है।