दीप विसर्जन करने जा रहे हैं दो सगे भाइयों की एक्सीडेंट में हुई मौत

अपने पिता की कुछ दिन पहले हुई मौत पर गंगा स्नान के पर्व पर परंपरा अनुसार रामगंगा नदी पर दीये विसर्जित करने जा रहे दो...

Update: 2023-11-27 06:28 GMT

बिजनौर। अपने पिता की कुछ दिन पहले हुई मौत पर गंगा स्नान के पर्व पर परंपरा अनुसार रामगंगा नदी पर दीये विसर्जित करने जा रहे दो सगे भाइयों की रोड एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गई है।

गौरतलब है कि बिजनौर जनपद के थाना शेरकोट इलाके के धुराड़ा गांव निवासी नन्हे सिंह की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। गंगा स्नान पर्व पर परिवार की परंपरा के अनुसार अपने पिता की मौत के बाद दो सगे भाई श्याम सिंह और मनीराम भूतपुरी रामगंगा नदी के घाट पर दीप विसर्जन करने जा रहे थे।

बताया जाता है कि जब दोनों भाई थाना इलाके के मुबारकपुर कुंडा गांव के नजदीक पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। बताया जाता है की टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो सगे भाइयों की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News