बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक- 6 लोगों की मौत- तीन गंभीर
सोमवार की देर रात हुए इस हादसे में गिट्टी के नीचे दबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है।
भागलपुर। गिट्टी लादकर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होते हुए बराबर से होकर गुजर रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर पलट गया। गिट्टी के नीचे दबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दूल्हे का भाई भतीजा और दोस्त भी शामिल है।
भागलपुर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर कहलगांव में हुए हादसे में मुंगेर के खड़कपुर थाना क्षेत्र के धापड़ी मोड गोबडडा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपेंती के श्रीमदपुर गांव में जा रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर गिट्टी लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो के साथ चल रही दो गाड़ियों में सवार बाराती हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने के बजाय वहां से भाग गए। ओवरलोड होने से ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और उसका टायर फट गया।
स्कॉर्पियो के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तकरीबन ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलना पड़ा। सोमवार की देर रात हुए इस हादसे में गिट्टी के नीचे दबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है।
मरने वालों में दूल्हे का भाई भतीजा और दोस्त भी शामिल है। मृतको में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र 10 साल होना बताई गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल हाईवे- 80 पर हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।