खोई लदे ट्रैक्टर ट्राले को बचाने में रोड़ी लदा ट्रक पलटा- मिट्टी के..

गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे वक्त सड़क पर लोगों की भारी आवाजाही नहीं थी।

Update: 2023-11-28 07:21 GMT

खतौली।‌ त्रिवेणी इंजीनियरिंग वर्क्स के चीनी मिल से खोई लेकर धर्म कांटे पर तुलवाने जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ रोड़ी लदा ट्रक सड़क पर पलट गया। मिट्टी के बर्तन की दुकानों पर ट्रक के पलट जाने से दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।‌ रास्ता अवरुद्ध हो जाने पर क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को उठवाकर एक तरफ खड़ा किया गया। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे वक्त सड़क पर लोगों की भारी आवाजाही नहीं थी।

मंगलवार को जानसठ रोड पर हुए हादसे में जनहानि टल गई है। लेकिन इस हादसे की चपेट में आकर एक दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटनाक्रम के मुताबिक स्थानीय चीनी मिल से लबालब खोई लादकर निकला ट्रैक्टर ट्रॉला धर्म कांटे पर तुलाई के लिए जा रहा था। शुगर मिल के बड़े ढलान से नीचे उतरते समय अचानक से लुढ़क कर रहे भारी भरकम ट्रैक्टर ट्राले को बचाने के चक्कर में रोड़ी लादकर आ रहे ट्रक चालक ने जैसे ही स्टेरिंग दूसरी तरफ काटा, वैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के समीप मिट्टी के बर्तन की दुकानों के ऊपर पलट गया।


हादसा होते ही जानसठ रोड अवरुद्ध हो गया। सामने मौजूद पुलिस चौकी के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह व्यवस्था बनाते हुए सड़क मार्ग से होकर जाने वाले वाहनों को अन्य रास्तों से होकर गुजारा। मौके पर क्रेन मंगाकर पलटे ट्रक को सीधा कराया गया। तब कहीं जाकर रास्ता सुचारू हो सका।


उल्लेखनीय है कि चीनी मिल से रोजाना खोई लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले जानसठ रोड से होकर गुजरकर जनपद की पेपर मिलों तक जाते हैं। भारी भरकम ट्रैक्टर ट्रोलों द्वारा पूरी सड़क घेर लिए जाने की वजह से अन्य वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर रखकर उनके बराबर से होकर गुजरना पड़ता है।

खोई लदे ट्रैक्टर ट्रोलों के गुजरते समय सड़क पर साइड में बचने के लिए भी जगह नहीं रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई गई है, लेकिन खोई लदे यह ट्रैक्टर ट्रॉले तमाम नियम कानून को तांक पर रखते हुए रोजाना ओवरलोड खोई लादकर ले जाए जाते हैं।

ट्रैक्टर चलाने वाले चालक को साइड का कुछ भी नहीं दिखाई देता है। केवल आइडिया के आधार पर यह ट्रैक्टर ट्रॉली बेलगाम मौत की तरह सड़क पर फर्राटा भरते हैं। ऐसे वाहनों की वजह से सड़के भी जल्द टूट रही है, लेकिन ओवरलोड परिवहन रोकने को जिम्मेदार कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।

Full View

Tags:    

Similar News