ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर- दो की मौत

जिला दंडाधिकारी सीवी प्रसाद जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को दिशानिर्देश दिए।

Update: 2024-07-29 07:29 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज तड़के एक ट्रक ने कांवड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबकर दो कांवड़ियों की मौत हो गई।  

हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिहोनियां पुलिस सूत्रों के अनुसार कांवड़ उठाने के बाद गड़िया गांव के लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खाने पीने का सामान लेकर कांवड़ यात्रा के साथ ही चल रहे थे। इसी दौरान तड़के सराय छोला थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम देवरी के समीप एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबने से दो कांवड़ियों छोटू शर्मा (51) और आशु शर्मा (26) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद कांवड़ यात्रा में साथ चल रहे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। साथ ही दो कांवड़ियों को भी उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घायल कांवड़ियों का हालचाल पूछने ओर उनका उचित उपचार किए जाने को लेकर मुरैना अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सीवी प्रसाद जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को दिशानिर्देश दिए।

Tags:    

Similar News