ग्रेनाइट लेकर जा रहा ट्रक पलटा- पत्थरों के नीचे दबे मजदूर- एक की मौत
सड़क पर पलटे ट्रक में भरे ग्रेनाइट के पत्थर गाड़ी में सवार मजदूरों के ऊपर गिर गए।;
हैदराबाद। ग्रेनाइट लेकर जा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद पलट गया, उसमें भरे पत्थरों के नीचे मजदूरों के दब जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए आठ मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
तेलंगाना के खम्मम जनपद में हुई बड़ी दुर्घटना के अंतर्गत ग्रेनाइट लादकर खम्मम-कोडाड नेशनल हाईवे से होते हुए गंतव्य की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गया। यह हादसा ट्रक का टायर फटने की वजह से हुआ। सड़क पर पलटे ट्रक में भरे ग्रेनाइट के पत्थर गाड़ी में सवार मजदूरों के ऊपर गिर गए।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने इस बड़े हादसे की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पत्थरों के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
इस हादसे में घायल हुए आठ लोगों को गंभीर हालत के चलते नजदीकी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।