सीमेंट ले जा रहा ट्रक चालक सहित लापता- गंगा में डूबने की आशंका

इसलिए आज प्रातः 8:30 से उक्त टीमों द्वारा पुनः खोजबीन की जा रही है।

Update: 2024-09-19 07:23 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में सीमेंट से लदा एक ट्रक चालक सहित मंगलवार से लापता है। ट्रक के अनियंत्रित होकर चालक सहित गंगा नदी में डूब जाने की आशंका है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) सहित अन्य राहत और खोजी दल गंगा में ट्रक और चालक दोनों को खोजने में लगे हैं।

उत्तरकाशी आपदा परिचालन केंद्र के प्रभारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने गुरुवार को बताया कि 17 सितंबर को रात्रि एक वाहन उत्तरकाशी से सीमेंट लेकर सुक्की टॉप के लिए रवाना हुआ था। रात तक ट्रक चालक अजीत, निवासी ग्राम सुक्की, घर नही पहुँचा। संदेह होने पर उनके भाई द्वारा सूचना दी गयी। जिस पर राजस्व टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, त्वरित राहत दल (क्यूआरटी) टीम द्वारा तथा ड्रोन कैमरे की सहायता से खोजबीन की गई तो पता चला कि भुक्की के पास रोड के किनारे सेफ्टी पिल्लर टूटा है। जिससे यह संभावना लागई जा रही है कि उक्त वाहन यही से रोड से बाहर चला गया है। उक्त स्थान पर नीचे गंगा नदी का जल स्तर काफी ज्यादा है। सभी टीमों द्वारा बुधवार शाम को अंधेरा होने के कारण खोजबीन करना संभव नहीं था। इसलिए आज प्रातः 8:30 से उक्त टीमों द्वारा पुनः खोजबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News