डिवाइडर तोड़कर पुलिया से नीचे गिरा ट्रक- चार लोगों की मौत- चार गंभीर

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

Update: 2024-05-27 11:48 GMT

गुना। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को म्याना थाना प्रभारी संजीत माबई ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला ड्राइवर अशोक तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों के अलावा अपने क्लीनर के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर कानपुर से चलकर कर्नाटक जा रहा था।

थाना क्षेत्र के एबी रोड पर म्याना से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर पहुंचते ही मिनी ट्रक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की।

लेकिन इस दौरान 32 वर्षीय विष्णु पुत्र रामपाल, 30 वर्षीय मीर पुत्र चौखेलाल, 35 वर्षीय विकास तथा 25 वर्षीय रंजीत पुत्र नत्थू सिंह की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में घायल हुए क्लीनर शाहरुख, ड्राइवर अशोक तथा नवाब समेत चार लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गए है। ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News