आफत पर आफत-फिर मिले ब्लैक फंगस के मरीज-संख्या हुई 87

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी लोगों का पीछा भी नहीं छूटा था कि ब्लैक फंगस की बीमारी ने आकर चिंता बढ़ा दी है।;

Update: 2021-05-22 12:47 GMT

मेरठ। महामारी के रूप में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी लोगों का पीछा भी नहीं छूटा था कि ब्लैक फंगस की बीमारी ने आकर लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। जनपद में एक बार फिर से ब्लैक फंगस के नो नए मरीज पाए गए हैं। जिसके चलते अब तक 87 लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी होने की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस की महामारी लोगों के बीच अपने पांव लगातार पसार रही है। मेरठ जनपद में एक बार फिर से ब्लैक फंगस के 9 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके चलते अभी तक 87 मरीजों में ब्लैक फंगस की बीमारी होने की पुष्टि हो चुकी है। ब्लैक फंगस के नये मिले मरीज मेडिकल कॉलेज में कोरोना के ईलाज के लिये भर्ती हुए हैं जो मेरठ जनपद के अलावा पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर में बिजनौर के रहने वाले हैं।

मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल प्रभारी डॉ धीरज ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के ईलाज के लिये 42 मरीज पिछले दिनों भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में 21 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के मरीज हैं। जिनके लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराए गए मरीजों को रोजाना चार बार नियमित रूप से इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मरीजों में अब ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज के दौरान ज्यादा स्ट्राइड और शुगर बढ़ने से ब्लैक फंगस की बीमारी होती है। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस अब गंभीर रोग बनता जा रहा है। डॉ पुनीत भार्गव जो अभी तक दर्जनभर से अधिक ब्लैक फंगस के मरीजों का ईलाज कर चुके है।

उन्होंने बताया है कि एक और ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन करने के बाद वह उस समय तक नया मामला अपने हाथ में नहीं लेंगे। जब तक की अस्पताल में दवाइयां और एयर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार में मुख्यतः एम्फोटेरीशन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है जो बाजार में उपलब्ध नहीं है। सरकार से सिर्फ प्रशासन को 66 इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए मिले थे।

Tags:    

Similar News