निर्माण में गड़बड़झाला- हाईवे पर नदी के पुल में आई बड़ी दरार
पुल पर बीचों-बीच लोहे का एंगल टूटने के बाद सड़क के ऊपर से यातायात बाधित हो गया है।
बहराइच। हाईवे पर घाघरा नदी पर निर्मित किए गए संजय सेतु में अचानक से एक बार फिर से बड़ी दरार आने के बाद आवागमन बाधित हो गया है। पुल के बीच में जाम लगने की सूचना पर दौड़ी पुलिस के जवान वाहनों को एक-एक करके एक साइड से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
शुक्रवार को लखनऊ- बहराइच हाईवे पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु में कोठी संख्या 10 के पास अचानक से बड़ी दरार आ गई है। पुल पर बीचों-बीच लोहे का एंगल टूटने के बाद सड़क के ऊपर से यातायात बाधित हो गया है।
बीच पुल पर लगे भयंकर जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ब्रजराज प्रसाद पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और नेशनल हाईवे के अधिकारियों समेत अन्य आला अफसरों को मामले की जानकारी दी।
इसी बीच पुल के दोनों तरफ तकरीबन 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया। थानेदार की सूचना पर मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सुपरवाइजर बाबूराम वर्मा, लव कुश, सौरभ, अरविंद और आलम आदि ने टूटे हुए पुल के बीच में सांकेतिक निशान लगाने के बाद पुल पर एक तरफ से यातायात को पुन चालू कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।