संभल हिंसा में गई 4 की जान-स्कूल इंटरनेट बंद-बाहरी लोगों के आने पर रोक
हिंसा की घटनाओं के बाद इंटरनेट को 24 घंटे के लिए बंद करने के साथ-साथ नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा में चार लोगों की जान चली गई है, हिंसा की घटनाओं के बाद इंटरनेट को 24 घंटे के लिए बंद करने के साथ-साथ नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की घटनाओं को देखते हुए जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत आज सोमवार को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद है। जिलाधिकारी के आदेशों के अंतर्गत जनपद में 1 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। हिंसा की घटनाओं में चार लोगों की मौत के बाद अब पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी और रासुका का इस्तेमाल भी किया जाएगा। सुरक्षा के मददेनजर पूरा संभल पुलिस की छावनी में तब्दील हुआ पड़ा है। जगह-जगह पुलिस बल के साथ RRF एवं RAF के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है