बारिश से आफत- शमशान में हुए जल भराव में ऐसे हुआ अंतिम संस्कार

कोई भी जल भराव में अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

Update: 2024-09-14 07:46 GMT

फिरोजाबाद। लगातार हो रही बारिश ने लोगों के कदम घर के भीतर कैद कर दिए हैं। ऐसे में एक परिवार में हुई मौत ने बारिश के दौरान लोगों के सामने बड़ी आफत खड़ी कर दी। इसी बीच जल भराव में पहुंचे युवाओं ने अर्थी के साथ-साथ अंत्येष्टि का सामान मानव श्रृंखला बनाकर अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचाया। तब कहीं जाकर दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो पाई।

दरअसल मक्खनपुर के सदर बाजार के रहने वाले 46 वर्षीय अनिल गुप्ता पुत्र राज बहादुर गुप्ता की शुक्रवार की सवेरे के समय मौत हो गई थी, दोपहर के तकरीबन 2:00 बजे के बाद अनिल की शव यात्रा आरंभ हुई। शव यात्रा में शामिल हुए लोग जब अर्थी को लेकर मक्खनपुर स्थित शमशान घाट पर पहुंचे तो पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का पानी वहां पर अपना डेरा जमा चुका था।

शमशान में भरे पानी को निकालने के कोई साधन नगर पंचायत की ओर से नहीं किए गए। इसके चलते शव यात्रा शमशान घाट के गेट पर जाकर रुक गई। कोई भी जल भराव में अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

ऐसे हालातो के बीच आगे आए मक्खनपुर के युवा मौके पर पहुंचे और जल भराव में लाइन लगाकर खड़े हो गए। घुटनों तक भरे पानी के बीच युवाओं का जोश गमगीन माहौल में भी बरकरार रहा।

पहले तो उन्होंने शव को चबूतरे तक पहुंचाया, फिर एक-एक करके लड़कियां एवं अंत्येष्टि के सामान को चबूतरे पर भिजवाने के बाद अंतिम संस्कार की समूची प्रक्रिया संपन्न कराई। युवाओं के इस सदप्रयासों की अब चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News