ट्रिपल मर्डर-हत्यारोपी की कोठरी पर बुलडोजर- परिजन पूरे मकान को ढहाने..

तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक आरोपी के घर के बाहर बनी कच्ची कोठरी पर बुलडोजर चला दिया।;

Update: 2025-04-09 09:20 GMT

फतेहपुर। ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की ओर से अंजाम दिए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत एक आरोपी के घर के बाहर बनी कोठरी को ढहा दिया गया है। उधर मृतकों के परिजन पूरे मकान को ढहाने की डिमांड करते हुए शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड गए हैं।


बुधवार को फतेहपुर में अंजाम दी गई ट्रिपल मर्डर की वारदात के मामले को लेकर पुलिस की ओर से बुलडोजर एक्शन किया गया है। प्रशासन ने एक आरोपी के घर के बाहर बनी कोठरी को बुलडोजर की सहायता से ढ़हा दिया है।

दोपहर बाद तकरीबन 1:00 बजे बुलडोजर को लेकर पहुंचे प्रशासन ने आसपास के इलाके को सील कर दिया। तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक आरोपी के घर के बाहर बनी कच्ची कोठरी पर बुलडोजर चला दिया।


उधर पीड़ित किसान नेता के परिवार के लोग मर्डर की वारदात में मारे गए तीनों लोगों का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात पर अड गए हैं।

उनका कहना है कि जब तक आरोपियों का घर नहीं गिराया जाता है उस समय तक तीनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बुलडोजर एक्शन के नाम पर जिला प्रशासन एक आरोपी के घर के बाहर बनी कच्ची कोठरी को बुलडोजर से गिराकर आरोपियों का साथ दे रहा है।Full View

Tags:    

Similar News