सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट- एक वकील की मौत- छह लोग झुलसे

फटे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-03-13 09:52 GMT

पटना। सिविल कोर्ट के भीतर ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर एक वकील की मौत हो गई है। फटे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में हुए एक बड़े हादसे में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया है। दोपहर बाद तकरीबन 2:00 बजे हुए ट्रांसफार्मर ब्लॉस्ट की चपेट में आकर एक अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गई है।

अचानक हुए इस हादसे के कारण अशोक राजपथ पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। काफी देर तक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट स्थल के आसपास भगदड़ की स्थिति बनी रही।ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

जिस ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है वह सिविल कोर्ट के गेट पर लगा हुआ था। हादसा होने के तुरंत बाद पुलिस और आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाकर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News