डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर में लगी आग- जिंदा जला ड्राइवर

हादसा इतना भयंकर था कि केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल सका।;

Update: 2025-02-09 11:35 GMT

चित्तौड़गढ़। ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहे ट्रेलर के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

रविवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में हुए बड़े सड़क हादसे में तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ आ रहा ट्रेलर बवंडर चौराहे के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिया की तरफ बने डिवाइडर से टकरा गया।

हादसा होते ही ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। पुलिया की तरफ दीवार ट्रेलर के पास होने की वजह से गाड़ी का ड्राइवर 50 वर्षीय शहाबुद्दीन खिड़की नहीं खोल पाया, जिसके चलते वह ट्रेलर के भीतर की फंस गया।

थाने से तकरीबन 100 मीटर दूर हुए हादसे में ड्राइवर की ट्रेलर के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। ट्रेलर के डिवाइडर से टकराने के बाद हुए धमाके की आवाज को सुनकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और नगर पालिका तथा दमकल को सूचना दी।

उस समय तक लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी। घटना स्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर के जले हुए शरीर को केबिन से निकालकर अपने कब्जे में लिया। ट्रेलर पर लिखे नंबर के आधार पर मालिक से परिवार की जानकारी ली गई और उन्हें हादसे की सूचना दी गई।Full View

Tags:    

Similar News