आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले को बताया लफंगा- बोले संत ना खरीदे पाप

मगर उसने शुक्ला बनने की कोशिश की है और अपनी लफंगागिरि की छाप फिल्म आदिपुरूष में छोड दी है।

Update: 2023-06-18 08:05 GMT

वाराणसी। प्रभास एवं कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले राइटर को लफंगा बताते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दर्शको से आह्वान किया है कि वह मेहनत की कमाई के पैसे से फिल्म के टिकट खरीदकर पाप ना खरीदें।


रविवार को अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद स्वामी ने कहा है कि जिस तरह के डायलॉग आदिपुरुष फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं इस प्रकार के डायलॉग कोई मोहल्ले का टपोरी छाप और लफंगा जैसा लेखक की लिख सकता है। उन्होंने कहा है कि वैसे तो डायलॉग्स लिखने वाला राइटर मनोज मुंतशिर ही था, मगर उसने शुक्ला बनने की कोशिश की है और अपनी लफंगागिरि की छाप फिल्म आदिपुरूष में छोड दी है।

उधर ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी महाराज ने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह चलचित्र पूरी तरह से बेहद आपत्तिजनक एवं पीड़ादायक है। उन्होंने कहा है कि निर्माता-निर्देशक और डायलॉग राइटर ने आदिपुरुष फिल्म में भारत की सनातन आस्था पर प्रहार करते हुए पौराणिक संदर्भों को अश्लीलता के साथ चित्रित करते हुए लोगों के सामने पेश किया है। पवित्र धार्मिक ग्रंथ पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का निर्माण भारत के महान आदर्शों के चरित्र के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।Full View

Tags:    

Similar News