4 साल के बच्चे की जान को ले गई टॉफी- 3 घंटे तक बुरी तरह तड़पता रहा...
परिवार के लोगों ने टॉफी कंपनी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड उठाई है।
कानपुर। स्वाद और दिल बहलाने के लिए खाई गई टॉफी 4 साल के बच्चे की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। टाॅफी के गले में फंसने की वजह से परिवार बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक दौड़ता रहा, मगर तीन घंटे तक तड़पते रहे बच्चे ने आखिरकार दम तोड़ दिया है। परिवार के लोगों ने टाॅफी कंपनी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड उठाई है।
महानगर के बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप के 4 साल के बेटे ने मोहल्ले की ही एक दुकान से फ्रूट वाला नाम की किंडर जॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टाॅफी खरीद कर खाई थी, खाते ही टाॅफी बच्चों के गले में फंस गई और सांस लेने में उसे दिक्कत होने लगी।
परिजनों को जैसे ही मामले का पता चला वैसे ही बालक को पानी पिलाया गया, परंतु टाॅफी नीचे जाकर गले के और अधिक अंदर फंस गई, जिससे बच्चे को सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी।
मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर माता-पिता बच्चे को एक नजदीकी निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में ले जाया गया बच्चा तकरीबन 3 घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन सही इलाज नहीं मिलने की वजह से आखिर में उसकी मौत हो गई।
सोमवार को परिवार के लोगों ने बर्रा थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए टाॅफी कंपनी के मालिक के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की है।