हनुमंत कथा स्थल पर आज लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार

इसके बाद शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक हनुमंत कथा होगी।;

Update: 2025-03-27 04:37 GMT

मेरठ। महानगर के जागृति विहार में आयोजित की जा रही पंच दिवसीय हनुमंत कथा के तीसरे दिन आज बागेश्वर धाम सरकार की ओर से दिव्य दरबार लगाया जाएगा। उसके बाद हनुमंत कथा होगी।

बृहस्पतिवार को महानगर के जागृति विहार में आयोजित की जा रही बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पंच दिवसीय हनुमंत कथा के तीसरे दिन धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 2:00 बजे दिव्य दरबार लगाया जाएगा।

हनुमंत कथा आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर 2:00 से शुरू हुआ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार 4:00 बजे तक लगेगा। इसके बाद शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक हनुमंत कथा होगी।

उल्लेखनीय है कि क्रांतिधरा मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में आयोजित की जा रही बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को सुनने के लिए मेरठ और आसपास के जनपदों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा कई अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं।

बुधवार को भी कथा पंडाल में भक्तों की बड़ी भीड़ रही थी और अनुमान लगाया गया है कि बीते दिन की कथा में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु कथा पंडाल में मौजूद थे।Full View

Tags:    

Similar News