पीछा कर रही पुलिस से बचने को गोमांस तस्कर तालाब में कूदा- डूबने से....

तालाब में कूदे गोमांस तस्कर की पहचान सोहलपुर गाड़ा रुड़की निवासी मोनू के रूप में की गई है।

Update: 2024-08-25 09:31 GMT

रुड़की। गोमांस लादकर बाइक पर जा रहा तस्कर पीछा कर रही पुलिस से बचने को तालाब में कूद गया। अधिक समय तक तालाब में रहने से गोमांस तस्कर की मौत हो गई। गुस्साई ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए मृतक के शव को नहीं उठाने दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी ग्रामीणों द्वारा अभद्रता की गई और जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को गोवंश स्क्वायड टीम को जानकारी मिली थी कि गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर सवार होकर संरक्षित पशुओं का मांस बचने के लिए जा रहा है।

मुखबिर से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस गोमांस तस्कर के पीछे लग गई, खुद को पुलिस की घेराबंदी के चंगुल से बचने के लिए युवक मौके से भाग खड़ा हुआ और रास्ते में एक तालाब के भीतर छल्लांग लगा दी।

गोमांस तस्कर को तालाब में छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी ली।

इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ जब जमकर नोंकझोंंक हुई तो हंगामा और अधिक बढ़ गया। पुलिस ने अभद्रता किए जाने के बावजूद ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और गोताखोरों की सहायता से युवक के शव को तालाब से निकाला। लेकिन गांव वालों ने शव को उठाने नहीं दिया, काफी देर तक चल हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तालाब में कूदे गोमांस तस्कर की पहचान सोहलपुर गाड़ा रुड़की निवासी मोनू के रूप में की गई है।Full View

Tags:    

Similar News